सर्दी से बचाव के लिए राहगीरों को कंबल वितरण
कानपुर । शहर में सड़क के किनारे एवं फुटपाथ पर सोने वाले राहगीरों एवं मजदूरों को रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति, सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी एवं चाइल्डलाइन कानपुर ने उन्हें सर्दी से बचाने के लिए कंबल उड़ाए और भविष्य में सड़क के किनारे सोने वाले लोगों को एक जागरूकता अभियान चलाकर निकट के रैन बसेरों में भेजने का अभियान चलाने का निर्णय लिया । रात में उड़ाए गए 100 से अधिक कंबल जूही, किदवई नगर,अफीम कोठी,झकर कटी बस अड्डा,रेलवे स्टेशन,हल्सी रोड,मूलगंज,लाटूश रोड,अफीम कोठी आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर 100 से अधिक मजदूरों को एवं सड़क में सोने वालों को कंबल दिए गए । इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर प्रेसिडेंट रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता, सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी एडवोकेट,चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन सहित क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौड़, क्लब के महामंत्री रोटेरियन राजीव उपाध्याय ,अनीता तिवारी आदि प्रमुख लोग रहे ।
Leave a Reply