
कानपुर । भोजपुरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष सिंह गहमरी को जान से मारने की धमकी मिली है जानकारी अनुसार भारतीय जनता पार्टी से अलग नहीं होने पर जान धमकी मिली है जिसके सबंध मे काकादेव थाने में मुकदमा
दर्ज हुआ है ।
संतोष ने बताया कि शुक्रवार को वे अपने.कार्यालय पहुंचे तो उन्हें एक लिफाफा मिला जिस खत मे मुझे भाजपा से अलग होने व राजनीतिक कार्यो मे रूचि न लेने.के लिए जान से मारने की बात लिखी थी पत्र पर लिखा सबसे पहले तेरी मौत निश्चित है,पहले भी तुझ पर मैं गोलियां चलवा चुका हू ।
पत्र भेजने वाले ने 5 लाख रूपये की मांग की है जिसको ईदगाह चौराहे पर पहुंचाने की बात लिखी है किसी शमशाद के द्वारा धमकी भरा पत्र भेजने की बात कही जा रही है। संतोष ने बताया कि धमकी भरा पत्र पढ़ने के बाद से मुझमे और परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है।सन्तोष सिंह गहमरी ने काकादेव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
Leave a Reply