कानपुर । संत की अंतिम यात्रा में शामिल जनता पर मुकद्दमो के विरोध में आर्य नगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपाई ने गिरफ्तारी दे कर शासन में अपना विरोध दर्ज कराया ।विधायक ने गिरफ्तारी देते समय सोशल डिसटैन्सिंग का पूर्ण पालन किया ।
विधायक अमिताभ बाजपाई ने कहा सन्तो के अनुयाइयों पर मुक़दमे से मन व्यथित था,जिसकी वजह से मैं अपने को आने से रोक नहीं पाया ।
उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए बताया मुझे अखबार के माध्यम से पता चला की मुकद्दमा दर्ज किया गया है जब वहाँ जनप्रतिनिधि मौजूद थे तो मुकद्दमा अज्ञात लोगों के खिलाफ क्यूँ ?
उन्होंने कहा मैंने अकेले थाने आकर अपने को पेश किया ताकि पुलिस को इस आपातकाल में परेशानी का सामना न करना पड़े,इसीलिए अकेले थाने आकर सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करते हुए अपनी जमानत करा ली है ।
विधायक ने मुख्यमंत्री से सवाल किया एक संत मुख्यमंत्री के द्वारा इतने महान संत के गोलोकधाम जाने पर कोई टिप्पड़ी नहीं की गयी उन्होंने कहा संभवतः कारण ये हो सकता है की श्री शोभन सरकार के आदेश पर सपा सरकार में बहुत कार्य हुए थे,श्री शोभन सरकार की विकास परक सोच का लाभ लाखो ग्रामीणों को मिलता रहा है और इसी लिए इस क्षेत्र में उन्हें भगवान तुल्य माना गया है ।
सपा विधायक ने कार्यकर्ताओं से जेल भरने का आह्वाहन किया उसी के साथ कार्यकर्ताओ से शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की ।
Leave a Reply