◆ दोषियों को मिले फांसी की सजा-करुणेश श्रीवास्तव
कानपुर । हाथरस में वहशी हरकत की घटनाओं से देश मे उबाल है दुष्कर्म के गुनाहगारों को मौत की सज़ा देने, घटनाओं पर लगाम न लगाने वाली उ०प्र० की भाजपा सरकार को बर्खास्त करने व रेप पीड़िता के शव के साथ पुलिस का अमानवीय रवैया रेप में शामिल सभी लोगो को फाँसी की मांग वह कैंडल मार्च मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के तत्वाधान में परेड स्थित शिक्षक पार्क से बड़ा चौराहा तक कैंडल मार्च वहशियों व प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इज़हार किया।इस दौरान महानगर अध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव ने कहा कि सामूहिक बलात्कार की शिकार किशोरी को न्याय दिलाने की मांग की और कहा कि ग्राम बुलगढी थाना चंदपा, जिला हाथरस की बाल्मीकि समाज की किशोरी के साथ 4 युवकों ने सामूहिक रूप से बलात्कार किया । उत्तर प्रदेश में लगातार मूलनिवासी बहुजन समाज के साथ घोर अन्याय व अत्याचार कर रहे आये दिन कोई अप्रिय घटना देश में हो रही है, जिसे रोकने से उत्तर प्रदेश सरकार असफल हो रही पीड़ित बाल्मीकि किशोरी को न्याय जल्द से जल्द नहीं मिला तो सपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह, आशू खान,सौरभ कोशल,आशीष यादव,भानू प्रताब सिंह,दानिश खान,अजय शुक्ला, अरविन्द यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply