कानपुर । समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद आजम खान व उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम खान की रिहाई को लेकर मछारियां बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर सपा 216 छावनी विधानसभा मोहम्मद इमरान सिद्दीकी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन एवं एसीपी गोविंद नगर के माध्यम से महामहिम राजपाल महोदया को ज्ञापन सौंपा गया । मोहम्मद इमरान सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार सच बोलने वालों का गला दबा रही है आजम खान का सिर्फ इतना गुनाह है अपनी बनाई हुई यूनिवर्सिटी , स्कूलों में गरीब बच्चों को मुफ्त तालीम देना, ₹20 में अच्छी तालीम पहुंचाना, यह बात भाजपा की प्रदेश योगी सरकार को हजम नहीं हो रही यही वजह है कि झूटे आरोपों में आजम खान के पूरे परिवार को जेल भेज दिया । एक दिन सच का बोलबाला होता है अगर आजम खान व उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम को जल्द से जल्द नहीं छोड़ा गया तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेगी । ज्ञापन के दौरान मोहम्मद इमरान सिद्दीकी, चंद्रेश सिंह, मौलाना महबूब शिकोही, अजमेरी सिद्दीकी, पूर्व ब्लाक प्रमुख यादवेंद्र प्रताप सिंह आचार्य लंकेश हाजी कासम वैभव मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, फुरकान शिबू चांद वारिस , इस्माइल मंसूरी, तौफीक शाह, विक्रम परिहार मनी यादव, आदि लोग मौजूद रहे!
Leave a Reply