कानपुर । समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष जमालुद्दीन जुनेदी का भव्य स्वागत डॉक्टर गुरु प्रित सिंह सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों सिख समाज के लोगों ने हरजिंदर नगर द्वितीय स्थित आवास पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया । स्वागत समारोह के बाद सिख समाज के लोग अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष को श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे ले गए। गुरुद्वारा कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह रंधावा,सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया । गुरुद्वारा कमेटी से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह रंधावा, तबतेज सिंह सैनी, तरसेन सिंह रहे । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा जमालुद्दीन जुनैदी ने कहा कि लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना सिख समाज बहुत आहत हुई है आजादी से पहले अंग्रेज जुल्म करते थे । अपनी गाड़ियों के आगे हिंदुस्तानियों को कुचल देता था अब उससे बुरा नजारा भाजपा सरकार के हो गया है । भाजपा सरकार किसानों के हित के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है किसानों की मांगे तो मानने की दूर की बात रही अब गाड़ियों से कुचलवा कर मार दे रही है । अल्पसंख्यक समाज अब भाजपा सरकार के द्वारा किसानों पर हो रहे जुल्म बर्दाश्त नहीं करेगी । इस अवसर परकुलवंत सिंह,शोएब फारूकी, सतनाम सिंह नीना, जतिन कोहली, मयंक अलक, डॉक्टर कुमुद द्विवेदी, हरमीत कौर, सूबेदार जगत सिंह,रेधीर सिंह, शहजाद, सचिन, तेजस, इमरान राजा हज प्रीत सिंह, नौशाद अली आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply