कानपुर । समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में ज़ोर शोर से जुट गयी है । अखिलेश यादव पूरे उत्तरप्रदेश में अपने संगठन को मज़बूत करते हुए ज़िले एवं प्रदेश कमेटियों को मज़बूत करने में भी लग गए हैं । ये तो तय है की आगामी विधानसभा चुनाव में पिछड़े जाती के वोट ही सत्ता का रास्ता तय करेंगे इसी क्रम में सपा भी अपने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ को धार देने में लगी है ।
सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपल कश्यप (एमएलसी) लगातार हर ज़िले में सम्पर्क साधे हुए हैं और सभी पिछड़ी जातियों को जोड़ संगठन को गति प्रदान करने में लगे हैं ।
कानपुर ग्रामीण से ज़मीनी नेता शिव सिंह पाल को ज़िलाध्यक्ष बना वो पहले ही अपने इरादे साफ़ कर चुके हैं की संगठन में अब संघर्षशील कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी और अब इसी कड़ी में क्रांतिकारी नौजवान पूर्व उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी चौधरी हर्षित को ज़िला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मनोनीत किया गया है ।
अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं 2022 में सपा ‘बड़ों का हाथ युवा का साथ’ के समीकरण पर सरकार बनाने जा रही है ।
Leave a Reply