कानपुर । सपा नगर छात्र सभा अध्यक्ष ने आजम खान की रिहाई को लेकर हथकड़ी और बेढिया बांधकर विरोध प्रदर्शन किया । सिराज हुसैन ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था,हत्या,बलात्कार,डकैती व किसान की समस्या और निर्दोष लोगों को NSA लगा कर जेल में डालना आज़म खान जैसे इन सब बातों के विरोध में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया । जिसमे समाजवादी छात्रसभा ने अनोखे अंदाज में विरोध किया छात्रसभा अध्यक्ष सिराज हुसैन व महामंत्री देवेंद्र सिंह मोहित गले में हाथ और पैरों में बेड़िया पहन कर प्रदर्शन किया । लोकतंत्र आज़ाद करो और आजम खान को आज़ाद करो के नारे लगाए । साथ मे सिराज हुसैन मोहम्मद काशिफ,देवेंद्र सिंह मोहित,रमन यादव,वीरू पासवान, काशिफ नकवी,पवन गुप्ता,संजय यादव,दीपक खोटे,शिवम अग्रहरि,सुनील यादव,राहुल वर्मा,आशीष त्रिपाठी आदि लोग रहे ।
Leave a Reply