कानपुर । समाजवादी छात्रसभा उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे छात्र नौजवान जागरूकता अभियान में आज भगत सिंह की जयंती पर कानपुर में दूसरे दिन गुरबत उल्ला पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम , गोष्ठी का आयोजन किया । छात्रसभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन व महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोहित, इकाई अध्यक्ष मुस्तफा फ़ारुकी के नेतृत्व में कानपुर शहर के 3 स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया । जिसमें समाजवादी छात्र सभा पूरे प्रदेश में 1लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है छात्र सभा प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन ने कहा कि भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपनी जान निछावर कर दी आज जो हम लोग सर उठाकर चल रहे हैं केवल देश के भक्तों की वजह से है आगे कहा कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विकास पुरुष हैं जिन्होंने शिक्षा जगत के लिए लैपटॉप वितरण,कन्या विद्याधन,पढ़ो बेटी बढ़ो बेटी और हमारी बेटी उसका कल योजना को चलाकर नई दिशा दी ।
छात्र सभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन, नगर अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह मोहित, सुनिधि यादव ,वफा अब्बास ,अबूजर कादरी ,पवन गुप्ता, अकरम खान, रमन यादव, अजमान खान ,शादाब आलम ,राहुल खरे ,रजत मिश्रा ,संजीव पाल,अभय त्रिवेदी, जीशान आलम, कासिम खान लोहिया वाहिनी, जैद अंसारी,सुमामा खान अरबाब जाफरी, शाहजेब सिद्दीकी ,सय्यद आदिल, अमन खान, अमान खान, कासिम खान ,
पुन्य जैन , मयंक त्रिपाठी,अक्षत श्रीवास्तव, करन साहू, प्रभात मिश्रा, हर्ष वर्मा , जैफ खान आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply