कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में आज की दवाई नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सचान गेस्ट हाउस बर्रा चौराहा पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का कैंप लगाया गया । कैंप में नाम बढ़ाने का फार्म 6 और नाम कटवाने का फार्म 7 जनता से भरवाए गए कार्यक्रम संयोजक अर्पित दुबे रहे । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने बताया कि कानपुर शहर की किदवई नगर विधानसभा के अंतर्गत दक्षिण क्षेत्र में सचान गेस्ट हाउस बर्रा चौराहे पर सपा द्वारा मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का कैंप में 2381 फॉर्म 6 भरवाए गए तथा क्षेत्र में जिन लोगों की मृत्यु हो गई या वह लोग अन्य दूसरी जगह पर जाकर रहने लगे ऐसे लोगों के मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए 532 फार्म भरवाए गए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए की दवाई नगर विधानसभा की क्षेत्रीय जनता वा समाजवादी पार्टी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा लोगों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा था । इस भीषण गर्मी में पसीने से तरबतर जनता जल्द से जल्द मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए उत्साहित थी डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं नौजवानों में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की होड़ लगी थी 18 वर्ष के नए मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साह से लबरेज थे ।
इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष पंडित ओम प्रकाश मिश्रा अजय यादव अज्जू ,रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ, पुष्पेंद्र द्विवेदी दीपक खोटे टिल्लू जायसवाल नूरी मालिक सलमान रज़ा अन्नू गुप्ता, दीपा यादव, रणवीर यादव,रमेश यादव, बृजेंद्र यादव, अंकित यादव, संतोष पांडे, अर्पित त्रिवेदी, सनी दीपा यादव,निगम उपेंद्र सिंह बाबा ठाकुर, सानू कुरैशी, पीतम सिंह बक्शी, अजय श्रीवास्तव, आलम अंसारी, प्रशांत मिश्रा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply