कानपुर । समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मोईन खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय के नीचे गरीबो को राशन वितरण किया और अखिलेश यादव की लंबी उम्र के लिए दुआएं की गई । राशन वितरण के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गण उपस्थित हुए इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव ने संघर्ष करके पार्टी को खड़ा किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका राह पर चलकर उनका अनुसरण किया इसी तरह से सभी समाजवादी साथियों को संकल्प लेना है कि आज से हम समाजवादी विचारधारा के साथ चलकर समाज में फैली बुराइयों को मिटायेंगे और उत्तर प्रदेश में चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो जनविरोधी कार्य जन जन तक पहुंचा कर सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा । इस मौके पर आशू खान,अजय शुकला,कुलदीप यादव,वरुण मिश्रा,दीपक खोटे, राहुल यादव हिमांशु सिंह और सौकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Leave a Reply