सामाजिक विघटन फैलाने वाली प्राचार्य के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग
कानपुर । कानपुर मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य आरती लालचंदानी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा प्रभारी डॉक्टर इमरान ने मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे को ज्ञापन सौंपा! प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञापन देकर प्रधानाचार्य को आड़े हाथों लेते हुए कहां की जनता जिसको भगवान का रूप मानती है उसका इस प्रकार से वीडियो में एक समुदाय के लिए डॉ आरती लाल चंदानी के बयान की निंदा की और कहा भाजपा सरकार की तरफ से प्लानिंग चल रही है कि मर्ज़ से नफरत करो मरीज़ से नहीं यहाँ तक कि मोबाइल के कालर ट्यून में आता है कि हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं डा0 आरती लालचंदानी ने बीमार ही से नहीं बल्कि पूरे मुस्लिम समुदाय से जंग खड़ी कर दी मरीजों को टेरेरिस्ट कहा उनको जेल में काल कोठरी में डालने और जंगल भेजने की बात कही इस तरह की फिरका परस्त ज़हनियत गंगा जमनी तहजीब के लिए नासूर है उन पर सख्त कानूनी कारवाई की जाये मगर कानून अपना काम ज़रूर करे ताकि आइन्दा ऐसी हरकतें दोबारा न होने पाए और समाज का माहौल न बिगड़े अगर बगैर कानूनी कारवाई किये उनको छोड़ दिया गया तो राजनितिक फायदे के लिए इस किस्म की हरकतें बहुत से लोग कर सकते हैं ऐसे लोगों पर कारवाई बहुत ज़रूरी है ताकि कोई किसी के धर्म और कौम पर कीचड न उछाल सके !
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल लखनऊ के निदेशकों को उनका लाइसेंस ज़ब्त करने के लिए प्रपत्र लिखा ।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन व चिकित्सा शिक्षा मंत्री से भी शिकायत दर्ज कराई गई।
ज्ञापन के दौरान केंट प्रभारी डॉक्टर इमरान निखिल यादव के साथ ज्ञापन दिया ।
Leave a Reply