*सपा मे फिर रार : चाचा-भतीजे मे टिकट बटवारें को विवाद*
लखनऊ । समाजवादी पार्टी मे पूर्व से चले आ रहे चाचा,भतीजे की उठा पठक सपा सुप्रीमो के हस्त क्षप के बाद जो शांत हो गया था। परंतु टिकट बटवारें ने एक बार फिर सपा की रार फिर उत्पन हो गई उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर जारी समाजवादी पार्टी के 325 प्रत्याशियों की पहली सूची मे मुख्य मंत्री के चहेतों के कटे टिकट के बाद मचे बवाल को शांत करने पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भेंट की। इनके बीच एक घंटे से भी अधिक समय की बैठक के बाद माना जा रहा था कि मुख्य मंत्री के करीबीयों व् मंत्रियों के कटे टिकट एक बार फिर से उन्हें टिकट दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सुबह मुलायम सिंह यादव के साथ भेंट करने के बाद अपने सरकारी आवास पर मंत्रियों तथा विधायकों के साथ भेंट की। इन सभी के साथ लंबी वार्ता के बाद पार्टी के मुखिया की तरफ से बुलावा आने के बाद अखिलेश ने उनके आवास की ओर रुख किया।
यहां पर मुलायम सिंह यादव, सीएम अखिलेश यादव तथा शिवपाल यादव के बीच टिकट को लेकर लंबी मंत्रणा चली। अखिलेश यादव ने मंत्रियों के टिकट की सिफारिश की। माना जा रहा था कि कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, व राम गोविंद चौधरी के साथ ही मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय को टिकट मिल सकता है परंतु ऐसा नहीं हुआ जिस के बाद मुख्य मंत्री ने अपने 235 लोगों की लिस्ट जारी कर दी जिस मे 171 वर्तमान विधायक व्64 अन्य है मुख्यमंत्री के इस दावं से जहाँ लोग कयास लगा रहे है कि अखिलेश के ये बगावती तेवर क्या नई पार्टी बनाने के सकेंत है परंतु अखिलेश ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया एक अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि लिस्ट जारी कर के उन्होंने पार्टी मुख्या को अपनी इच्छा जताई है । क्योंकि 217 का यू पी का चुनाव मे पार्टी का वही एक मात्र चहेरा है पार्टी उन्ही के चहेरे पे चुनाव लड़ रही है जिस के कारण पार्टी की सफलता,असफलता का जवाब देही उन्ही की है
*ध्रुव ओमर*
*UNT न्यूज़*
Leave a Reply