कानपुर । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश अखिलेश यादव के आदेश पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विजय सिंह ने अन्य यूथ संगठनो के संग कानपुर ज़िलाधिकारी महोदय को बेहाल किसान,बदहाल क़ानून व्यवस्था,बेरोज़गारी,महँगी शिक्षा, आरक्षण पर वार,निजीकरण मे भ्रष्टाचार एवं नष्ट रोज़गार, यूपी मे बीएड प्रवेश परीक्षा मे दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक, संजीत हत्याकाण्ड की सीबीआई जाँच कराई जाए, कोविड के दौरान उपकरण ख़रीद का भ्रष्टाचार,कोविड के दौरान फ़ीस माँफ की जाए जैसे मुद्दों को लेकर दिया ज्ञापन । सपा लोहिया वाहिनी ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए ये भी स्पष्ट किया कि अगर उनकी माँगे पूरी नही होती तो ज़िले से प्रदेश तक आंदोलन कर समाजवादी मौजूदा सरकार की नीव हिला देंगे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष युवजन सभा बँटी यादव, युवजनसभा अध्यक्ष अर्पित पार्षद,यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष नसीम अहमद, छात्र सभा निवर्तमान अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा,हर्षित यादव,विरेंद्र यादव,सूरजीत,पंकज सविता,मिहिर यादव,शुभम कुशवाह,अर्जुन सिंह,अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply