
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇👇
कानपुर: आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अमिताभ बाजपेई शुक्रवार को फजलगंज थाने में धरने पर बैठ गए। इस धरने की वजह दर्शनपुरवा निवासी और सपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश गुप्ता का पुलिस द्वारा 151 में चालान किया जाना है। जैसे ही यह जानकारी विधायक अमिताभ बाजपेई को मिली, वह तुरंत थाने पहुंचे और कार्यकर्ता के समर्थन में धरने पर बैठ गए। उनके साथ उनके समर्थक और अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी वहां एकत्रित हो गए।
धरने का कारण
ओमप्रकाश गुप्ता, जो समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी ठोस वजह के उनका 151 में चालान किया। इस संबंध में उन्होंने विधायक अमिताभ बाजपेई को फोन कर जानकारी दी। विधायक ने कार्यकर्ता के प्रति अपना समर्थन जताते हुए पुलिस की कार्यवाही का विरोध किया और थाने में धरना शुरू कर दिया। उनका साफ कहना है कि जब तक ओमप्रकाश गुप्ता का चालान रद्द नहीं किया जाता, तब तक वह धरना समाप्त नहीं करेंगे।
विधायक का बयान
धरने पर बैठे अमिताभ बाजपेई ने कहा, “यह पुलिस की ज्यादती है। अगर मेरा कार्यकर्ता गलत है तो मुझे भी जेल भेजा जाए। हम इस अन्याय के खिलाफ तब तक लड़ते रहेंगे, जब तक पुलिस अपनी गलत कार्रवाई को नहीं सुधारती।”
पुलिस की प्रतिक्रिया
इस घटना की सूचना मिलते ही नजीराबाद एसीपी और अन्य पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और धरना खत्म कराने की कोशिश करने लगे। पुलिस विधायक और उनके समर्थकों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस हल नहीं निकला है। थाने के बाहर भी सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।
स्थिति पर नजर
पुलिस प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रहा है। इस पूरे घटनाक्रम पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और सभी की नजरें इस बात पर हैं कि यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है।
Leave a Reply