कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व समय संचार समाचारपत्र के तत्वावधान में आज परदेवनपुरवा,लाल बंगला में 11 सफाई कर्मचारी योद्धाओं का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । जिसका संचालन ममता मिश्रा ने किया । 11 सफाई कर्मचारी योद्धाओं को तिंरगा दुपटटा,मास्क, मेडल,बिस्कुट,दूध चाय की पत्ती व मिठाई देकर सम्मानित किया गया । सफाई कर्मचारी योद्धाओं में प्रमुख रूप से सुशील गुप्ता,अशोक कुमार,मुकेश,कस्तूरी,राजेश,देवकी सहित 11 लोगों को सम्मानित किया गया । राम सुख यादव ने कहा कि आज पूरे क्षेत्र में रात दिन मेहनत कर सफाई का काम कर रहे योद्धा अपनी जान जोखिम में डाल कर क्षेत्र की सफाई करने का काम कर रहे हैं ।
समाज सेवी कमल यादव ने कहा कि आज पूरे देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा रखा है, जिसमें कानपुर नगर भी अछूता नहीं है, कोराना मरीजों की संख्या बढ़ने से रोकने के लिये सफाई कर्मी दिन रात एक कर नगर को साफ सुथरा रखने का काम कर रहे हैं । एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने सभी को तिंरगा दुपटटा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया ।
11 सफाई कर्मवीर योद्धाओं को गिफ़्ट पैकेट समाज सेवी कमल यादव ने दिया । जिसमें प्रमुख रूप से राम सुख यादव, दिलीप कुमार मिश्रा, कमल यादव,ममता मिश्रा,मीना यादव,अर्पित यादव,अभिषेक त्रिवेदी,आरती कनौजिया,कल्लू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply