उन्नाव/ सफीपुर। मुल्क की अज़ीम खानकाह दरगाहे सफ़विया में हज़रत मख़दूम शाह सफी का सालाना उर्स 18 सितम्बर बरोज़ बुध से शुरू हो रहा है। उर्स में कई खानकाहों के सज्जादगान के अलावा बड़ी तादाद में जायरीन शिरकत कर रहे हैं।
*#उर्स की तकरीब में मुल्क भर की खानकाहों से 50 से ज़्यादा सज्जादानशीन शरीक होंगे*
। साथ ही लाखों अकीदतमंद मख़दूम पाक को खिराज ए अकीदत पेश करेंगे और कई सियासी हस्तियां भी उर्स में शिरकत करेंगी।
उर्स प्रोग्राम
20 सितम्बर जुमा को फज्र बाद क़ुरआनख्वानी व 11 बजे से खानकाह में महफ़िले समा और शाम 6 बजे मख़दूम शाह सफी का कुल शरीफ होगा। मगरिब के बाद साहिबे सज्जादा के घर पर फातिहा ख़ास होगा। साथ ही हज़रत नवाज़िश मोहम्मद फारुकी की सदारत और हज़रत अफजाल मोहम्मद फारुकी की कयादत में उर्स में आए हुए तमाम मशाइख़ के साथ ख़ास मीटिंग होगी जिसमें तमाम हज़रात कौम व मिल्लत के हालात पर अपने ख्यालात पेश करेंगे।
21 सितम्बर सनीचर बाद फज्र क़ुरआनख्वानी व ज़ोहर के बाद महफ़िले समा और शाम 5 बजे तमाम सज्जादगान का कुल होगा। मगरिब के बाद पीरे तरीकत एजाज़ मोहम्मद फारुकी का फातिहा और इशा के बाद मजलिसे शोहदाए कर्बला होगी।
इन तमाम तकरीबात के बाद साहिबे सज्जादा के घर में दुआ के साथ उर्स का इख्तेताम होगा।
Leave a Reply