कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा संविधान रचयिता,भारत रत्न, डॉ भीमराव अम्बेडकर का जयंती समारोह उनके जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर लायर्स एसोसियेशन लान में मनाया गया ।
जयंती समारोह में सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए महामंत्री लायर्स एसोसियेशन राघवेंद्र प्रताप सिंह कहा कि बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान विश्व का सर्वोत्तम संविधान है । संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अम्बेडकर सामाजिक समरसता के प्रवर्तक एवम् समता पर आधारित समाज के महान चिंतक और युगदृष्टा थे निर्धनों दलितों कमजोरों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को समाज में समुचित स्थान और सम्मान मिले इसके लिए उन्होंने संविधान में तमाम प्रावधान किए जिससे सामाजिक समरसता कायम हो और सबको बराबरी का अधिकार प्राप्त हो सके । हम बाबा साहब को शत-शत नमन करते हैं और बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर समता पर आधारित समाज बनाने का संकल्प लेते है । इसके साथ ही मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद से मांग करते हैं कि संविधान निर्माता के जन्मदिवस 14 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों में भी अवकाश रखा जाए । प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन वेद उत्तम मो कादिर खा, विजय सागर, मो तौहीद, संगीता द्विवेदी, विजय कुमार, कुलदीप सोनकर, अनिल चौधरी, एस जी हसन, दिनेश राम, पंकज गौतम, राज कुमार त्रिपाठी, आंनद गौतम राजेश कुमार, मोहित शुक्ला, अंकुर गोयल, शाहिद जमाल, संजीव कपूर, के के यादव आदि रहे ।
Leave a Reply