कानपुर । नौबस्ता गल्ला मंडी में 1 फरवरी से लागू ऑनलाइन व्यवस्था से उतपन्न समस्याओं पर मंडी समिति कार्यालय में मंडी सचिव के मंडी के अढतियों व व्यापारियों की बैठक हुई । व्यापारियों ने बताया कि अभी लगभग 20 प्रतिशत व्यापारी अपने पुराने स्टॉक को ऑनलाइन नही करवा पाए है व अन्य समस्याएं बताई,मंडी सचिव ने ऑनलाइन सहित मैनुवल गेटपास भी जारी करने व अन्य समस्याओं को भी सुलझाने का आश्वासन दिया । नौबस्ता गल्ला मंडी में 1 फरवरी से लागू ऑनलाइन व्यवस्था से उतपन्न समस्याओं पर मंडी समिति कार्यालय में मंडी सचिव के कानपुर गल्ला अढ़तिया संघ के प्रधानमंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में पदाधिकारियों,मंडी के अढतियों व व्यापारियों की बैठक हुई ।बैठक में मौजूद अढतियों व व्यापारियों ने बताया कि मंडी कब 80 प्रतिशत से ज़्यादा अढ़तियों व व्यापारियों ने अपने पुराने स्टॉक को ऑनलाइन कर दिया है । मंडी के गेट पर केवल एक कंप्यूटर लगे होने की वजह से ऑनलाइन स्टॉक का काम नही हो पा रहा है और अभी लगभग 20 प्रतिशत व्यापारी अपने पुराने स्टॉक को ऑनलाइन नही करवा पाए है इसलिए बाकी बचे व्यापारियों के स्टॉक को ऑनलाइन करते हुए मैनुवल गेटपास भी बनाये जाय व अन्य समस्याओ में गेट पर दो कम्प्यूटर लगवाने,पूरी मंडी में वाई फाई लगवाया जाय।संघ के प्रधानमंत्री ज्ञानेश मिश्र ने बताया कि ऑनलाइन सिस्टम से 5 आर के माध्यम से गेट पास बनवाने पर संशोधन का कालम नही है उसमें संशोधन का कालम भी हो व जी एस टी में ई वे बिल की तरह मंडी के गेटपास में भी स्वीकृत करने के कालम की बजाय स्वतः स्वीकृत हो । ऑनलाइन व्यवस्था में आढतियों व व्यापारियों के लिए 6 आर की काटने की व्यवस्था माल की बिक्री के आधार पर की जाय । मंडी सचिव सुभाष सिंह ने कहा कि जब तक निकासी गेट पर लगा कम्प्यूटर सभी व्यापारियों का स्टॉक ऑनलाइन नही कर देता है तब तक मैनुवल गेटपास भी बनता रहेगा और जब सभी व्यापारियों के पुराने स्टॉक ऑनलाइन हो जाएंगे तब पूरी तरह व्यवस्था ऑनलाईन हो जाएगी व अन्य समस्याओं को भी सुलझाने का आश्वासन दिया और बताया कि ऑनलाइन व्यवस्था पर मंडी समिति को भी कुछ दिक्कते आ रही है हमने भी मंडी निदेशक को ऑनलाइन व्यवस्था से जुड़ी 10 समस्याए भेजी है । बैठक व वार्ता में प्रमुख रूप से संघ के उपाध्यक्ष अजय बाजपेई, गोपाल शुक्ल,रजत गुप्ता, मनोज द्विवेदी,गोपाल वर्मा ,राजन मिश्र ,आनंद मिश्र ,अशोक केसरवानी, श्याम गुप्ता, आशीष ओमर,गोपाल अग्रवाल, विजयकिशोर गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता,कन्हैया गुप्ता आदि थे ।
Leave a Reply