कानपुर । नोटबन्दी बरसी पर नोटबन्दी को देश के लिए अभी तक न खुल पाने वाला ताला बताते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा से जुड़े व्यापारियों ने आज रिज़र्व बैंक के बाहर हाथों में विशेष प्रतीतात्मक ताले लेकर प्रदर्शन किया और नोटबंदी को देश की अर्थव्यवस्था,व्यापार,किसान,मज़दूर के लिए ताला लगाने वाला काम बताया । रिज़र्व बैंक गेट के बाहर आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 8 नवम्बर 2016 को रात 8 बजे घोषणा हुई कि रात 12 बजे यानी 9 नवम्बर की सुबह से ही 500 और 1000 रुपए के नोट जो चलन में थे बंद हो जाएंगे । बिना तैयारी ये बेहद गैरजिम्मेदाराना और तुगलकी फैसला था । इस फैसले से व्यापारी,किसान, युवा,मज़दूर,गृहणी सभी वर्गों में त्राहि त्राहि मच गई । मरीज परेशानी से चीखे थे,व्यापारी भीख मांगने को मजबूर हुए थे ।कई शादियां टूटीं । नोटबंदी से जानें गईं,नौकरी गईं और व्यापार बर्बाद हुए । व्यापार में ऐसा ताला लगा जो अभी तक नहीं खुला 4 साल हो गए अभी तक व्यापारी इस त्रासदी से उबर नहीं पाए । आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार नोटबंदी के दौरान 15 लाख 41 हजार करोड़ के (500,1000) नोट चलन में थे । जिसमें 15 लाख 31 हज़ार करोड़ के नोट वापस आ गए मतलब कि 99 % वापस आ गये । देश की जीडीपी में गिरावट आई और आज की मंदी तब की नोटबंदी का ही नतीजा है । जीएसटी और फिर बगैर तैयारी के लौकडाउन ने स्तिथि और भयावह बना दी ।
प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा कि नोटबंदी से छोटे उद्योग धंधे बंद हो गये जिससे बड़ी संख्या मे मजदूर और और छोटे व्यापारी बेरोजगार हुए ।अकेले कानपुर में हज़ारों व्यापारी भयंकर रूप से बर्बाद हुआ।कितने लोग एटीएम की लाइन में अधिक समय तक खड़े रहने के कारण मर गये।नोटबंदी के दौरान मोदी जी ने कहा था सिर्फ मुझे आप 50 दिनों का समय दे कालाधन,चरमपंथ, भ्रष्टाचार,आतंकवाद,नक्सलवाद सब खत्म हो जायेगा और कैशलेस समाज का निर्माण होगा लेकिन एक भी वादा पूरा नही हुआ । देश बर्बाद हुआ और उल्टा चीन पाकिस्तान जैसे देशों व आतंकवाद को फायदा हुआ ।
माँग रखी गई की केंद्र सरकार देश से इस बिना सोचे समझे गैर जिम्मेदाराना तरीके से लागू की गई नोटबन्दी के लिये माफी मांगें और नोटबंदी कि वजह से जिनकी जान गई उन सब के परिजनों को चिन्हित करके मुआवजा दे । नोटबंदी से किंतना काला धन आया और देश को क्या फाएदा हुआ ये भी सरकार बताए । साथ ही छोटे व्यापारियों व किसानों को मुआवजा दिया जाए । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,शेषनाथ यादव, राजेन्द्र कनौजिया,राम औतार उप्पल,मो इमामुद्दीन, रचित पाठक,अंकुर गुप्ता,सहज प्रीत सिंह,मनोज चौरसिया आदि थे ।
Leave a Reply