कानपुर । नर सेवा नारायण सेवा की सोच पर चलते हुए समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारी लगातार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर मज़दूरों,श्रमिकों व बच्चों को प्रतिरोधक दवाई,मास्क व भोजन की मदद पहुंचाने के कार्य में जुटे हुए हैं । आज सेवा के 30 वें दिन समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश सचिव संजय बिसवारी, विनय कुमार ने कानपुर में ब्रेड व भोजन का वितरण किया । साथ ही कोविड से बचाव के लिए प्रतिरोधक दवा व मास्क भी वितरित किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रोज़ कमाके खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने व राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है । सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली न किसी को राशन न सीधी आर्थिक मदद जो काम सरकार का है मजबूरी में वो काम समाजवादी कर रहे हैँ ।
अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लगातार मदद पहुँचाई जा रही है ।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिसवारी,विनय कुमार,शेषनाथ यादव, नितिन सिंह मौजूद थे ।
Leave a Reply