कानपुर । समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने शिवाले में दुकानदारों व ग्राहकों के बीच अग्निशपथ अभियान चलाते हुए सबको रक्षाबंधन में चीन निर्मित सामग्री न खरीदने व न बेचने की शपथ दिलाई और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकानदारों से ही राखी सामग्री खरीदने की भी शपथ दिलवाई । साथ ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आह्वान पत्र का भी दुकांनदारों में वितरण किया और 2022 में पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनवाने की अपील की । सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लोकडाउन की वजह से छोटा व्यापारी व दुकानदार बेरोज़गार हो गया है और बहुत परेशान है । अब त्यौहार ही दुकानदार के पास रोज़गार का साधन है । इसलिए बहुत ज़रूरी है की ग्राहक सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानदारों के यहां खरीददारी करके दुकानदारों का त्यौहार भी बेहतर बनावाएँ । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा चीन ने जिस तरह से भारतीय सैनिकों की हत्या की है तो इसलिए जरूरी है कि उन वीर शहीद सैनिकों की याद में हमसब चीन के पूर्ण बहिष्कार की शपथ लें और सुनिश्चित करें कि चीन को भारत से कड़ी आर्थिक चोट मिले । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की दुकानदारों ने ही लाकडाउन में देश की सेवा की है । सेना व सम्प्रभुता की रक्षा के लिए चीन निर्मित कोई सामग्री न बेचने के लिए दुकानदार व व्यापारी अब कटिबद्ध है ।अभिमन्यु गुप्ता ने सबको समझाया कि चीन अपनी सामग्री हमारे देश में बेचकर वापस उस पैसे से हमारे देश पर कब्ज़ा करता है । चीन हमारे ही पैसे को हमारे खिलाफ़ आतंकवाद और सैनिकों पर हमले के लिए इस्तेमाल करता है । इसलिए ज़रूरी है की चीन को आर्थिक सबक सिखाया जाए । प्रांतीय व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जीतेंद्र जायसवाल ने कहा की कानपुर को चीन सामग्री मुक्त बनाने के लक्ष्य से ही संगठन सक्रिय रहेगा । सभी दुकानदार व व्यापारी भाई से हाथ जोड़ कर चीन के बहिष्कार की अपील की । अभियान लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कानपुर के हर प्रमुख बाजार में जारी रहेगा । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनौजिया,राम कुमार यादव,अविनाश गुप्ता, सुशील कुमार समेत शिवाला के दुकानदार व व्यापारी मौजूद रहे ।
Leave a Reply