कानपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज महानगर सचिव मोहम्मद आसिफ कादरी ने कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान साहब के आदेशानुसार अपने क्षेत्र ईदगाह कॉलोनी में पौधारोपण किया ।
और शपथ ली उसकी देखभाल करने की आए दिन कानपुर शहर में पेड़ों का कटना बहुत ही निराशाजनक बात है जिससे आमजन की जिंदगी और भी खतरनाक होती जा रही है । हमें चाहिए कि हर हिन्दुस्तानी भाइयों कम से कम 1 पेड़ जरूर लगाएं । जिस तरह से माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने अपने शासनकाल में 1 दिन के अंदर 5 करोड़ पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड क़ायम किया था ।
पौधारोपण में उपस्थित मोनू ख़ान,रफ़ीक अहमद, नदीम सिद्दीकी, अंसारी,मो वसी,शिवा सोनकर, मोहम्मद कुरैशी, मोहम्मद आरिफ, इरफान बरकाती, सलमान,दीपक,हमारी बेटी आतिका,आलिमा,अलिना,भतीजी जैनब मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
Leave a Reply