कानपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन का झंडा जलाकर भारत सरकार से चीन पर सख्त कार्यवाही की मांग की । जाजमऊ में सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में एकत्रित समाजवादियों ने चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए और फिर चीन का झंडा जलाया । पीपल लिबरेशन आर्मी मुर्दाबाद भारतीय सेना ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए गए । इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कोरोना बीमारी की जनक चीन ने इन 2 महीनों में भारत के लद्दाख क्षेत्र की लगभग 60 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र पर अपना कब्जा कर लिया है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि पूर्वी लद्दाख़ में भारतीय सीमा क्षेत्र में एक महीने से चीनी सेनाओं का अतिक्रमण देश को अस्वीकार्य है । सरकार को सख़्त क़दम उठाने चाहिए जिससे सेना का मनोबल बना रहे । चूँकि भाजपा एकाधिकारी फ़ैसले लेती है अत: वह अपने को कमज़ोर समझ रही है जबकि जनता और प्रतिपक्ष इस विषय पर उनके साथ है । अभिमन्यु गुप्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भारत की रक्षा से ज़्यादा बिहार बंगाल चुनाव के लिए चिंतित है । सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव ने हमेशा भारत सरकार को चीन के लिए चेतावनी दी है ।
चीन हमेशा से भारत का दुश्मन नंबर 1 है । संयुक्त राष्ट्र में स्थायी सदस्यता से लेकर आतंकवाद के मुद्दे पर चीन ने हमेशा भारत को नुकसान पहुंचाया है । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की भारत सरकार चीन से सख्त रवैया अपनाए ।चीन से आयात पर भारी ड्यूटी लगाए।ये भी मांग की गई कि सभी मुफ्त व्यापार समझौतों को निलंबित करे।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,मो शाहरुख खलीफा,हरिओम शर्मा, शेषनाथ यादव,सहज प्रीत सिंह,संदीप सोनी,राजू सोनी, आकिब खान आदि थे।
Leave a Reply