कानपुर । हाथों में झाड़ू लेकर चीन पे लगाओ झाड़ू व भारत माता की जय के नारों के साथ सपा व्यापार सभा व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के सदस्यों ने आज किदवई नगर में देश के शहीद सैनिकों को याद करते हुए चीन विरोधी प्रदर्शन किया और भारत सरकार से चीन से आयात पर अंकुश लगाने की मांग रखी । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पाकिस्तान जैसा खतरा ही हमेशा चीन से भी है।चीन हमारी भूमि पर बुरी नज़र रखता है और हमारे खिलाफ आतंकवाद को भी प्रायोजित करता है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी आज चीन के झंडे व नक्शे पर झाड़ू चलाकर इस स्वतंत्रता दिवस पर चीन के भारत से पूर्ण सफाए का संकल्प लेते हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि इतिहास में चीन ने हमेशा दोस्ती का हाथ बढ़ाकर भारत को धोखा ही दिया है । वर्तमान में लेह लदाख क्षेत्र की घटना चीन के दुस्साहस का प्रतीक है । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी कि भारत माता व देश के शहीद सैनिकों के सम्मान में चीन से आयात रोका जाना चाहिए क्योंकि उससे हमारे कुटीर उद्योग खत्म हो रहे हैं।भारत चीन का डम्पिंग ग्राउंड बन चुका है । चीन से आयात रोका जाना चाहिए या 300 प्रतिशत तक ड्यूटी लगा देना चाहिए । सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भारत सरकार से पहले ही ये मांग कर चुके हैं पर भारत सरकार चीन के मामले में चुप्पी साधे है जिससे कि देशवासियों व सेना का मनोबल टूट रहा है । प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा की इस राखी व जनमाष्टमी कानपुर ने चीन का बहिष्कार किया है और दीपावली पर भी चीन की सामग्री का बहिष्कार होगा।देश का व्यापारी देश और सेना के सम्मान के लिए हर हद तक लड़ेगा । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,हरप्रीत भाटिया लवली, अभिलाष द्विवेदी, पारस गुप्ता,गौरव बकसारिया,पंकज वर्मा,दीपक मेहरोत्रा,अमित तिवारी,करन साहनी आदि थे ।
Leave a Reply