कानपुर । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है पर उनकी प्रिय पशु गाय कानपुर में जगह जगह भूखी घूमती दिख रही हैं । इस बात से व्यथित समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारी नेताओं ने आज कैंट में गौसेवा करते हुए कई भूखी गायों को रोटी व चारा खिलाते हुए सरकार से इनके रखरखाव की मांग की ।सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व संगठन के पदाधिकारियों ने कैंट में भूख से बेहाल घूम रही गायों को चारा खिलाते हुए कहा की शासन व प्रशासन इनकी सही देख रेख के लिए संवेदनहीन है । अभिमन्यु ने कहा कि सब घरों में भगवान को भोग चढ़ाएंगे हम सब ने तय किया भगवान कृष्ण के इन प्रिय जीवों को भोजन करवाएंगे । परेशान गाय व पशु कूड़े घर पर या बाज़ारों में पहुंच जाते हैं । श्री कृष्ण ने तो हमेशा गौ संरक्षण व सेवा का संदेश दिया था । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज गौ सेवा करके भगवान कृष्ण की हम पूजा ही कर रहे हैं । आवारा पशुओं की बाज़ारों में मौजूदगी एक बहुत विक्राल समस्या बन चुकी है । भूखे व्यापार और जीवनयापन के लिए बहुत बड़ा खतरा बन चुके हैं । योगी सरकार गायों के नाम पर आई तो है लेकिन गायों की देखभाल के लिए खर्च नहीं किया जा रहा । गायों ,सांडों व आवारा पशु सड़कों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सरेआम टहलते हुए राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं । कानपुर नगर के किसान भी आवारा पशु द्वारा फसलों की बर्बादी से बेहद परेशान हैं । रातों को आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए पहरा देना पड़ता है और दिन में मेहनत 24 घंटे किसान अब काम कर रहा है । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की इस समस्या के हल के लिए सख्त कदम उठाए जाएं । नगर निगम,ट्रैफिक पुलिस आदि के साथ संयुक्त रूप से इस समस्या का हल निकालें अन्यथा बड़े स्तर पर परेशान व्यापारी संघर्ष के लिए मजबूर हो जाएगा । सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अभिलाष द्विवेदी,वैश्य महासंगठन के नगर अध्यक्ष पारस गुप्ता आदि,आयुष्मान काशीवार आदि थे ।
Leave a Reply