कानपुर । टमाटर,आलू व सब्जियों की बढ़ती कीमतों से आक्रोशित समाजवादियों ने आज गोलाघाट में टमाटर व आलू देवता को फूल,नारियल, रोली चढ़ाकर आरती उतारी और महंगाई के दौर में राहत देने की प्रार्थना की । सोशल डिस्टेंस व धारा 144 के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ । सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार तो हर मुद्दे की तरह इस मुद्दे पर भी गंभीर नहीं है । मोदी और योगी राज में बिजली,पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों ने अब तकमारा,नोटबंदी,जीएसटी, एफडीआई,ऑनलाइन व्यापार,लाकडाउन ने मारा पर हम सब समाजवादी अब टमाटर व आलू देवता से अपील करते हैं की हे टमाटर देवता आलू देवता आप मत मारो ताकि हम अपना और अपने परिवार का पेट भर पाएं । लाकडाउन में कमाई न के बराबर है और अगर टमाटर व आलू देवता भी रूठ गए तो घरवालों के पेट में निवाला नहीं जाएगा । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की टमाटर करनाल,शिमला व बंगलोर से आकर उत्तर प्रदेश व उत्तर भारत में बिकता है । 2 महीने पहले टमाटर की कीमत 15 रुपये प्रति किलो थी जो अब सीधे 80 से 100 रूपये प्रति किलो की कीमत में बिक रहा है । आलू भी 10 से सीधे 40 रुपये किलो में बिक रहा है । कीमत इसलिए बढ़ गई क्योंकि अब टमाटर बंगलोर से ही आ रहा है, जहां थोक में 50 से 60 रुपये में मिल रहा है और फिर महंगे पेट्रोल डीजल की लागत आदि की वजह से उत्तर में आते आते फुटकर में टमाटर 100 रुपये में बिक रहा है ।आलू बाढ़ व पैदावार कम होने की वजह से महंगा बिक रहा है । अभिमन्यु गुप्ता ने मोदी सरकार से योजनाबद्ध तरीके से टमाटर 15 रुपये व आलू 10 रुपये प्रति किलो में उत्तर प्रदेश के लिए आवंटित करने की मांग की ताकि जनता को टमाटर 20 रुपये व आलू 15 रुपये में मिल सके । अभिमन्यु ने कहा की योगी सरकार को तत्काल कदम उठाकर राहत देने का काम करना चाहिये वरना त्राहि त्राहि मचेगी ।टमाटर,आलू व सब्जियों की कीमतों ने आम आदमी की आंखों में आंसू ला दिए हैं । प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवल ने आरती गाकर टमाटर व प्याज़ देवता से प्रसन्न होने की प्रार्थना की । जितेंद्र जायसवाल ने घण्टी बजाई । जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की इस महंगाई से घर का बजट बिगड़ गया है जिसकी वजह से सबसे ज़्यादा घर की महिलाओं को दिक्कत हो रही है ।लोकडाउन में बचत खर्च हो गई इसलिए महंगाई से सबसे ज़्यादा घरेलू महिलाएं परेशान हैं । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,संजय बिस्वारी, विनय कुमार,अभिलाष द्विवेदी आदि थे ।
Leave a Reply