हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में कल हुए हमले के लिए पाकिस्तान सरकार की लापरवाही को ज़िम्मेदार मानते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने आज मारियमपुर चौराहे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तान का झंडा जलाया।सपा व्यापार सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व सपा व्यापार सभा कानपुर नगर के अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान सरकार से वहां मौजूद सिखों, हिन्दू ,पारसियों ,ईसाइयों को सुरक्षा देने व उपद्रवियों पे सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी।प्रदर्शन में काफी संख्या में हर वर्ग हर धर्म के व्यापारी व मज़दूर शामिल हुए।प्रदर्शन में कहा गया की पाकिस्तान सरकार को इसमें शामिल उपद्रवियों को गिरफ्तार करना चाहिए। साथ ही तीर्थयात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।यह पाकिस्तान सरकार की लापरवाही है।सरकार का कर्तव्य है कि वह धार्मिक स्थल की सुरक्षा, पवित्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करे और इससे तीर्थयात्रियों और सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा करे।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की गुरुद्वारे ननकाना साहिब पर बेकाबू भीड़ ने कल हमला कर दिया था। इस दौरान सिख श्रद्धालु मंदिर के अंदर फंस गए थे। भीड़ ने सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया।भारत सरकार को मजबूती से पाकिस्तान सरकार को सिख समाज के सम्मान के किये पाकिस्तान को संदेश देना चाहिए।हरप्रीत सिंह लवली ने कहा कि सिखों के इतने महत्वपूर्ण पवित्र स्थान पर उपद्रवियों का हमला दिखाता है कि पाकिस्तान में कानून व्यवस्था शून्य है और सरकार आम जनता विशेषकर सिख व हिन्दू समाज की सुरक्षा के प्रति संवेदनहीन है।सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, सपा व्यापार सभा अध्यक्ष कानपुर नगर हरप्रीत भाटिया लवली,संजय बिस्वारी,हरिओम शर्मा,गौरव बकसारिया,हरमीक सिंह,हरपाल सिंह,कुलदीप सिंह,सोनू सिंह,अनमोल सिंह,जसविंदर सिंह,सुखप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply