कानपुर । समाजवादी छात्रसभा के नि. नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन के नेतृत्व में रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दामो में रोज़ हो रही वृद्धि के विरोध में और देश में कई जगह पेट्रोल और डीज़ल 100 रुपए तक पहुँच जाने विरोध में काला अक्षर भैंस बराबर विरोध दर्ज कराया गया । लोगो ने नारा लगाया “हे भारत माता इनको सरकार चलाना नही आता” सिराज हुसैन और मोहम्मद काशिफ ने कहा की पुराने लोग सही मिसाल कहते थे काला अक्षर भैंस बराबर इस सरकार के लिए महँगाई और बेरोज़गारी काला अक्षर हैं रोज़ रसोई गैस पेट्रोल और डीजल के रेट बड़ने से ट्रांसपोर्ट का भाड़ा बड़ जाता हैं जिससे सारा ज़रूरी समान समान एक स्थान से दूसरे स्थान आने पर महंगा हो जाता है आम आदमी का बजट फेल हो गया है महँगाई बड़ती चली जा रही हैं। जब भाजपा विपक्ष में थी तो 1 रुपए बड़ने पर धरना प्रदर्शन करती थी और आज की मुल्य वृद्धि को देश हित में बताती हैं जबकि आम जनता को परेशान करके कोई देश हित नही होता सरकार 34 रुपए का पेट्रोल 90 से लेकर 100 रुपये तक बेच रही हैं सरकार को तुरंत रसोई गैस सिलेंडर के रेट कम करना चाहिए और एक्ससाइज डयूटी को 25 रुपये घटा देना चाहिए।
संचालन महामंत्री देवेन्द्र सिंह मोहित ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिराज हुसैन मोहम्मद काशिफ, देवेंद्र सिंह मोहित, आशीष त्रिपाठी, रमन यादव, पवन गुप्ता, रिंकू सेंगर, काज़ी नियाज़, वीरू पासवान, धर्मेंद्र आज़ाद, अब्दुल रहमान, सुनील यादव, मुकेश गुप्ता, उदय दृवेदी, अहमद खान, फिरोज़ खान, विनय शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply