कानपुर । कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है । कानपुर में हर जगह ऑक्सीजन के लिए भयंकर संकट बना हुआ है पर जहां मदद करने का जज़्बा हो वहां रास्ता निकल ही आता है । कानपुर में समाजवादी व्यापार सभा कोरोना संक्रमित परिवारों को भरे हुए ऑक्सीजन सिलिंडर व भोजन पहुंचाने का काम लगातार कर रही है ।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व युवा सपा नेता मो शाहरुख लगातार सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ऑक्सीजन की कमी से परेशान हर व्यक्ति को हर सम्भव मदद पहुँचा रहे हैं । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता की पहल पर युवा सपा नेता व व्यापार सभा के उपाध्यक्ष मो शाहरुख खलीफा व उनके साथी लगातार ज़रूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं । अभिमन्यु ने बताया की वे स्वयं और सपा नेता मो शाहरुख खलीफा लगातार जाजमऊ,लालबंगला,श्याम नगर,बिरहाना रोड, हालसी रोड,ओमपुरवा, हरबंसमाहौल में संक्रमित परिवारों को सिलिंडर भेजने का काम कर रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता व मो शाहरुख ने आस पास अपने संसाधनों से सिलिंडर की व्यवस्था करके लोगों को मदद पहुंचाने का काम शुरू किया । अन्य लोग भी जिनके पास सिलिंडर उपलब्ध थे वे भी लगातार अपने सिलिंडर मदद के लिए दे रहे हैं । सपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की जहां जहां से जानकारी मिल रही है की ऑक्सीजन दर कम हो गया है वहां के लिए सिलिंडर लेकर भरवा के पहुँचवा रहे हैं या खुद के सिलिंडर ही उपलब्ध करवा रहे हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की लगातार इस काम में हर धर्म हर वर्ग के लोग सहयोग कर रहे हैं । रमज़ान के बावजूद मो शाहरुख रात भर लाइन में लग कर सिलिंडर भरवा रहा है । इस भयावह माहौल में भी किसी के जज़्बे में कोई कमी नहीं है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जाजमऊ के लोग तो मो शाहरुख को ऑक्सीजन मैन कहके बुलाते हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लगातार वे मरीजों के घर पर सिलिंडर के अलावा भोजन भिजवाने का काम भी कर रहे हैं । सपा व्यापार सभा के प्रदेश सचिव व वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी,सपा व्यापार सभा के कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल व व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार समेत मुख्य पदाधिकारी लगातार मदद कर रहे हैं ।
Leave a Reply