कानपुर । समाजवादी युवजन सभा द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी में नवनियुक्त पदाधिकारियों को पत्र देकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया ।
युवजन सभा महानगर अध्यक्ष वारद्र त्रिपाठी ने बताया कि आज 31 सदस्यीय कमेटी का ऐलान किया गया । गिरी ने कहा कि 2017 से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की बाद निरन्तर पढ़ा लिखा युवा बेरोजगारी की कगार पर है सभी भर्तियां न्यायलयों में लंबित हैं । महिला उत्पीड़न की संख्या लगतार बढ़ रही हैं । जिससे प्रदेश कारकार बिल्कुल बेसुध है । किसान आदोलन पर गिरी ने कहा भाजापा दो गुनी आय का वादा करके सरकार में आई लेकिन इस नए किसान विरोधी कानून के जरिये किसानों को आत्मदाह जैसे कदम उठाने पर मजबूर कर रही है । समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के हर जिले में किसान यात्रा का आयोजन कर रही है एवं समाजवादी पार्टी किसानों के हित में सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी । जिसमें उपस्तिथि प्रदीप तिवारी अमिताभ बाजपेई,इरफान सोलकी विधायक, डा0 इमरान नगर अध्यक्ष पूर्व नगर अध्यक्ष- ओम प्रकाश मिश्रा,चंद्रेश सिंह,मोईन खान,हाजी फजल महमूद,पूर्व नगर महासचिव- वरुण मिश्रा पूर्व अध्यक्ष लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष अजय पांडे,पूर्व छात्र सभा अध्यक्ष सर्वेश यादव आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply