कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के युवा कार्यकर्त्ताओं द्वारा कोविड-19 महामारी में भी अपने अपने क्षेत्रों में लोगों की सेवा कर रहें कोरोना (वारियर्स) योद्धाओं को आज गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री नगर में इस महामारी में भी सदैव जनता की सेवा हेतु समर्पित क्षेत्रीय सफाईकर्मियों को माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्धन व उन्हें सम्मानित किया गया तथा तत्पश्चात सभी को जलपान ग्रहण कराया गया सम्मान पाकर अत्यंत उत्साहित सभी कर्मचारियों ने कहा कि हम सभी भी आपके बीच के ही आम व्यक्ति है इसलिए हम समाज के हर वर्ग से अपील करते है कि हमें कोरोना को साथ मिलकर हराना है और इसमें हमें आपका भी सहयोग चाहिये इसलिए समाज के सभी लोग भी हमारा सहयोग करें अपने आसपास गन्दगी ना फैलायें स्वच्छता रखें जिससे कि संक्रमण ना फैलें तभी हमें कोरोना पर विजय प्राप्त होगी हम सभी समाज की सेवा हेतु रात दिन तैयार खड़े है आप हमें जहाँ भी याद करेंगे हम सभी वहाँ अपने कर्तव्य की पूर्ति के लिए तैयार मिलेगें कार्यक्रम का संयोजन कर वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि हमें समाज के ऐसे योद्धाओं पर गर्व है जो कि स्वयं की चिंता छोड़कर हमारे लिए लड़ रहें है । हम हृदय से इनको एकबार पुन: नमन व इनका अभिवादन करते है साथ ही सभी से प्रार्थना करते है कि इन योद्धाओं का उचित सम्मान तभी है जब हम इनके कार्यों में अपेक्षित सहयोग करें तथा गन्दगी व अपशिष्टता ना फैलायें जिससे कि इन योद्धाओं को भी जो कि हमारे लिए अपने जीवन की भी परवाह नहीं कर रहे को सच्चा सम्मान मिलें । सम्मान कार्यक्रम में पू० प्रवक्ता चन्दन गुप्ता पू० उपाध्यक्ष करन यादव युवा सामाजिक संगठन अध्यक्ष राकेश सिद्धार्थ श्रिषि सिंह वेदी सौरभ पाण्डेय अर्पित यादव आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply