कानपुर । उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा जो लोकतंत्र की हत्या की जा रही है उसे के विरोध में समाजवादी युवा मोर्चा के कवलजीत सिंह मानू द्वारा सांकेतिक धरना किया गया । प्रदेश में प्रतिदिन हत्याएं, बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है और अगर कोई भी विपक्षी दल का नेता या विधायक मरने वाले की आत्मा की शांति के पाठ में जाना चाहता है तो उसको रोक लिया जाता है । शोक संवेदना प्रकट करने के लिए भी नहीं जाने दिया जा रहा है प्रदेश की सरकार इतनी पंगु हो चुकी है कि अगर विपक्ष नेता शोक संवेदना प्रकट करने भी जाना चाहता है तो उसको रोक लिया जाता है उनसे उनको कानून व्यवस्था खराब होने का भय लगा रहता है ।जबकि दूसरी तरफ देश प्रदेश के बलात्कार हत्या लगातार बढ़ती जा रही है । प्रदेश सरकार पुलिस को इन हत्या अपराध रोकने की बजाय विपक्ष के नेताओं को रोकने में लगा रही है जो बहुत ही निंदनीय है । इसी को देखते हुए आज एक सांकेतिक धरना दिया गया जिससे कि प्रदेश सरकार जो प्रदेश की मुख्य समस्याएं हैं बेरोजगारी,अपराध,महंगाई, प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस उस पर से जनता का ध्यान हटाने के लिए विपक्षी नेताओं को उनके घरों से निकलने से रोका जा रहा है । पहले प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा जी को शोक संविदा प्रकट करने जाने से रोका और कल प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी व सुनील साजन को भी प्रतापगढ़ में हुई हत्या में शोक वयक्त करने जाने से रोका गया यह लोकतंत्र की हत्या है । मुख्य रूप से उजमा सोलंकी हाजी हसन सोलंकी रूपेश कुमार आदि लोग रहे ।
Leave a Reply