कानपुर । जनता विकास सेवा संस्थान द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 के खिलाफ कार्य कर रहे अपनी जान जोखिम में डालकर अपने स्वास्थ और अपने परिवार की चिंता किए बगैर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र सेवा में योगदान दे रहे हैं, ऐसे करोना योद्धाओं को आज जनता विकास सेवा संस्थान ने परदेवनपुरवा, लाल बंगला में समाजसेवी कर्मवीर योद्धाओं व पत्रकारों का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में समाजसेवी सपा नेत्री उजमा इकबाल सोलंकी मौजूद रहीं हसन सोलंकी,अमरनाथ सेवा मंडल के संरक्षक राजीव महाना,महामंत्री पियूष सिंह,राम सुख यादव, पार्षद शरद मिश्रा, निवर्तमान पार्षद मनोज यादव,एन्ट्री करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, रक्षक सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेश शर्मा, डां0 उमेश शर्मा, रघुवीर सिंह,ओम द्विवेदी,विकान्त शुक्ला,यदुवीर सिंह यादव,अमित गुप्ता, विजय कुमार,मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद वाजिद,सहित 65 लोगों को सम्मानित किया गयी । लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुये चार शिफ्टों में तिरंगा रूपटटा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में लाक डाउन के नियमों पर विशेष ध्यान दिया गया । समाज वादी पार्टी की प्रदेश सचिव महिला सभा
उजमा इकबाल सोलकी ने कहा कि जनता विकास सेवा संस्थान के द्वारा सम्मानित किये जाने पर हमे हर्ष का अनुभव हो रहा है, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि अपने लिये तो दुनिया में हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है उसका अपना आनंद होता है । मंच का संचालन राम सुख यादव व ममता मिश्रा ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष जितेंद्र सविता सचिव,निशात आलम,राम सुख, दिलीपकुमार मिश्रा,निशाद आलम,मोहम्मद शाहिद,अमरेंद्र राय, संतोष चौरसिया,अनिकेत,विनोद सविता,अमित पाल, मुकुल, कर्ण प्रताप,शुभम पाल आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply