पगड़ी व माल्यार्पण पहना कर स्वागत व अभिनन्दन
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने आज समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी कमल सिह यादव को सुपर लीडर अवार्ड से सम्मानित किया।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के संरक्षक मनोज सेगर,डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल, वरिष्ठ पत्रकार विनय प्रकाश मिश्रा इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सह संगठन मंत्री ने सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव को सुपर लीडर अवार्ड, पगड़ी व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक व युग देहदान संस्थान के अध्यक्ष मनोज सेगर ने कहा कि समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित करने से उस व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है।
इस समारोह मे प्रमुख रूप से मनोज सेगर, जग महेंद्र अगवाल, राम सुख यादव, पियूष सिंह, जितेन्द्र वर्मा, ओम द्विवेदी, दिनेश मिश्रा, मनीष अवस्थी, राकेश ओझा,सनी जायसवाल, अतुल कुमार, मीना सिंह यादव, स्वाती यादव,ममता मिश्रा,आदित्य सिंह यादव ,विनय प्रकाश मिश्रा सचिन शर्मा पत्रकार,आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply