कानपुर । श्री राम सेवा मिशन के तत्वाधान मे आज वाल्मीकि महोत्सव समारोह मर्चेंट चेम्बर हाल, सिविल लाइन मे आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व अध्यक्षता प्रमिला पाण्डेय ने किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित व महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर षुष्पाजलि अर्पित की । मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि रामायण ने संसार की समरसता का पाठ पढ़ाया। वाल्मीकि कठिन तपस्या करके महर्षि पद प्राप्त किया है । उन्होने भेदभाव समाप्त करने के लिए राम ने वाल्मीकि के आश्रम जाकर शबरी के जूठे बेर गहण किया । मंत्री ने करोना काल मे सेवाए देने वाले डाक्टर, समाज सेवी व सफाई नायको को उत्कृष्ट कार्य के लिये डाक्टर राकेश वर्मा, शरद बाजपेई, एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल,नीना अवस्थी को प्रमाण पत्र व शाल देकर सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन रमेश अवस्थी,सचिन अवस्थी
आदि ने किया ।
Leave a Reply