कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के स्थापना दिवस पर आज शास्त्री नगर सेन्टर पार्क मे विकलांगजनो को राशन व दवा बाटने वालो का प्रशस्ति पत्र देकर व माला पहना कर सम्मान किया गया।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के0के0दीक्षित के जन्मदिन के अवसर पर केक काट कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गयी।इस अवसर पर खीर का वितरण किया गया।राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की समाज सेवी मेवालाल जी न्यायालय मे अमीन थे सेवानिवृत होने के बाद विकलांगजनो की मदद अपनी पेंशन से करते है।लाक डाउन में इन्होने 100 विकलांगो को एक-एक सप्ताह का राशन वितरित किया था।वहीं पैरो से विकलांग अल्पना कुमारी ने अपनी पेंशन के पैसो से लोगों को राशन वितरित किया।इसके लिए आज मेवालाल,अल्पना कुमार, राहुल कुमार अरविन्द सिंह,जौहर अली,बंगाली शर्मा,प्रमोद मिश्रा,रेनू गुप्ता, दिनेश गुप्ता,राम अवतार कुरील,महेश पासवान,राजेश भारती, मनोज भटनागर,श्याम कुमार,लालू राम,वीरेन्द्र सावरिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की ये सभी लोग सच्चे समाज सेवी हैं।राष्ट्रीय विकलांग पार्टी इनके सहयोग के लिये हमेशा ॠणी रहेगी ।
आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अशोक कुमार,पवन राने,राहुल कुमार,दिलिप कुमार आदि शामिल थे ।
Leave a Reply