कानपुर । इखलाक मिर्जा अध्यक्ष कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन महामन्त्री एक्सप्रेसरोड व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिस्पोजल एसो0 को ऐतराज है की सरकार बिना सोचे समझे प्लास्टिक पॉलीथिन डिस्पोजल बन्दी का निर्णय से मुझे ऐतराज है सरकार को बन्दी से पहले विकल्प तलाशने चाहिए जो लाखो लोग बेरोजगार हो रहे है उनकी रोजी रोटी की व्यावस्था करनी चाहिए जब कि सच्चाई यह है हमारी पालीथिन रिसाइकिल है लाखो करोङो कूड़ा बीनने वालो का रोजगार है सिर्फ प्लास्टिक ही ऐसा मैटीरियल है जो 8 बार रिसाइकिल हो सकता है रहा सवाल नुकसान पहुंचाने का तो सबसे ज्यादा नुकसान मल्टी लेयर पोलिस्टर पाउच कुरकुरे अंकल चिप्स के पाउच पहुंचा रहे है जो गलते व बिकते भी नही है कूड़ा बीनने वाले इन्हें उठाते भी नही है जो कि किसी भी तरह के प्रतिबन्ध से बाहर है ये कहा का इन्साफ है गरीब की पन्नी प्रदूषण फैला रही है । अमीर की पन्नी ऑक्सीजन छोड़ रही है रहा सवाल डिस्पोजल गिलास थाली चम्मच कटोरी का इस पर तो प्रतिबंध का सवाल ही नही उठता आम तौर पर डिस्पोजल शादी बियाह जन्मदिन तेरहवीं पर ही इस्तेमाल होने की वस्तु है रोजमर्रा में इनका इस्तेमाल बहुत ही कम होता ये पूरी तरह से रिसाइकिल होता है नाले नालियों सड़क पर भी दिखाई नही देता है सरकार के बन्दी के निर्णय लेते समय इसका भी विकल्प नही दिया गया जो विकल्प है वो समझ से परे है । मिट्टी के कुल्लड़ जब मिट्टी ही नही है तो कुल्लड़ कहाँ से आएंगे आएंगे तो कीमत 2.50 से 3 रू की पेपर गिलास पेपर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होगा तो पेपर कहाँ से आएगा फिर पेड़ काटेंगे जो पर्यावरण के लिहाज से बहुत नुकसान देह है दोना पत्तल पत्ते कहाँ से आएंगे फिर पेड़ कटेंगें तो सरकार ने जो विकल्प दिए है सब मुश्किल और नुकसान देह है हमे भी पर्यावरण की चिंता है हम भी चाहते है हमारा शहर प्रदेश देश साफ सुथरा हरा भरा बने तो इसके लिए हमारी बली क्यो चढ़ाई जा रही है नगर निगम के कर्मचारी सही तरीके से सफाई व्यवस्था को संभाले तो मजाल है कोई भी पन्नी कूड़ा सड़को पर दिखाई दे क्या सबसे ज्यादा नुकसान पन्नी व डिस्पोजल कर रहे है पान मसाला शराब तम्बाकू व अन्य सामग्री हमारे शरीर को नुकसान नहीं पहुंचा रहे है सबसे पहले इन नशीली वस्तुओं पर प्रतिबन्ध लगना चाहिए ।
Leave a Reply