कानपुर । आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा दिए जा रहे धरने के 11 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा संज्ञान न लेने पर विधायक और पार्षदों ने घटनास्थल पर ही कपड़े उतार कर अर्धनग्न प्रदर्शन किया ।
विदित हो कि हालसी रोड पर बनी पानी की टंकी के पास पानी की समस्या को लेकर 11 दिन पूर्व से विधायक द्वारा धरना दिया जा रहा है । परंतु प्रदेश सरकार की तरफ से उसके निस्तारण की आज तक कोई योजना नहीं बनाई गई,जिससे क्षुब्ध होकर विधायक के साथ सपा पार्षद भी धरने में शामिल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले पेयजल समस्या को लेकर दिये जा रहे धरने में पेट्रोल डीजल के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि को भी शामिल कर लिया गया है ।
इस मौके पर विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जनविरोधी सरकार है जब यह सरकार जनता को पीने का पानी नहीं दे सकती तो इससे और जनकल्याण की क्या उम्मीद की जा सकती है । उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा इस सरकार ने पिछले 6 सालों से सिर्फ जन विरोधी कार्य किया है । चाहे नोटबंदी हो जीएसटी हो या फिर लॉक डाउन हर जगह सरकार ने गरीब मजदूर का दोहन किया है । अब इस सरकार ने फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर गरीब मजदूर किसान को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है । उन्होंने आगे कहा देश का गरीब पहले ही भुखमरी का शिकार है उस पर सरकार ने डीजल के दाम बढ़ाकर महंगाई को और बढ़ा दिया है । धरने में प्रमुख रूप से पार्षद अनुज गुप्ता,अभिषेक गुप्ता मोनू,बबलू मेहरोत्रा,उमर शरीफ,मन्नू रहमान,उमर शरीफ, अम्बर त्रिवेदी,सुशील तिवारी,मो. सारिया,अर्पित त्रिवेदी, राकेश दीक्षित,गगनदीप सिंह,सौरभ गुप्ता,एकलव्य ओमर, दिनेश शुक्ला,पुण्य,दीपक,अभिषेक त्रिपाठी,दीपक अनुज निगम आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply