कानपुर । कोरोना महामारी के विकराल रूप धारण कर लेने से प्रदेश की विपक्षी पार्टियां भी सरकार पर हमलावर हो गई हैं । इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की महानगर महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा प्रदेश की योगी सरकार कोरोना महामारी से निबटने में पूरी तरह विफल रही है । योगी सरकार के उदासीन रवैय्ये के कारण ही प्रदेश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है,जिसके कारण प्रदेश में रोजाना सैकड़ों लोगों को काल के गाल में समाना पड़ रहा है ।
हेमलता शुक्ला ने कहा अगर योगी सरकार जागरूक होती और समय पर कोरोना से निपटने का उपाय कर लिया होता तो आज आम नागरिकों को असमय मौत का सामना नहीं करना पड़ता,और उनकी जान बचाई जा सकती थी।
उन्होंने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ झूठ बोलकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं वह कह रहे हैं प्रदेश सरकार ने कोरोना से लड़ने का पूरा इंतजाम किया हुआ है,जबकि प्रदेश से मिल रहा समाचार उसके विपरीत है,उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने महामारी से निपटने की तैयारी करने से ज्यादा अन्य प्रदेशों में हो रहे चुनाव पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जिसके कारण आज प्रदेश में त्राहिमाम मचा हुआ है ।
Leave a Reply