कानपुर । कोविड-19 के महामारी के चलते आम जनमानस की समस्याओं को देखते हुए समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने कहा कि लाक डाउन बेरोजगार धंधे बंद होने के कारण वर्ग के बच्चों की पढ़ाई और घर के खर्च चलाने में मुश्किल आ रही है बिजली का बिल लोन में राहत देने की मांग करते हुए कहा का अपराध कितना था कि वह गरीब था और चंद्र रुपए के लिए अन्य राज्यों में परिवार के पालन पोषण हेतु गया था धना दयो के लिए विमान सेवा और मजदूरों को पदयात्रा जो अब वही पदयात्रा शव यात्रा बन रही है सरकार मुआवजा देकर संतुष्ट है जो सरकार के खिलाफ विरोध करता हूं । लॉक डाउन,नोटबंदी,मजदूर,जीएसटी पर सरकार की नीतियां फैल रही है जिससे जनता व्यापारी मजदूर सभी लोग पीड़ित हैं। आगे कहा कि पूरे प्रदेश में मजदूर अपने अपने घरों की ओर जा रहे हैं भूखे प्यासे मजदूर अपने परिवार के साथ निकल पड़े हैं सरकार को मजदूरों के लिए नि:शुल्क ट्रेन की व्यवस्थाएं बस की व्यवस्थाएं करनी चाहिए जिससे वह सकुशल अपने घर की ओर जा सकें लेकिन सरकार की सोची समझी साजिश के तहत पुलिस के लाठी डंडे भी खाकर मजदूर चुप है । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया केंद्र सरकार के बनाए जा रहे मंसूबों का विरोध करती है ।
Leave a Reply