पुरानी पेंशन बहाल होगी
कानपुर । समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
प्रेस में अपनी बात रखते हुए यादव ने बताया कि समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 18 जुलाई 2021 को शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बी पाण्डेय की अध्यक्षता में लखनऊ में संपन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक में वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाए जाने एवं उनकी सेवा नियमावली बनाते हुए मानदेय का भुगतान ट्रेजरी से कराने का प्रस्ताव पारित किया गया तथा 1 अप्रैल 2005 के बाद सेवा में आए शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया उक्त दोनों प्रस्ताव को पारित कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपा गया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में बनने वाले घोषणा पत्र में दोनों महत्वपूर्ण मांगों को रखा जाएगा तथा सरकार बनने पर प्राथमिकता में दोनों मांगों पर पूरा किया जाएगा बैठक में अन्य तमाम शिक्षकों की समस्याओं जिनमें शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का दर्जा दिए जाने वाले पूर्व की सपा सरकार मे लिए गए निर्णय के तहत उनको सहायक अध्यापक का दर्जा दिया जाएगा, इसी प्रकार अन्य मानदेय शिक्षको आश्रम पद्धति विद्यालयों में कार्य कर रहे इसी संकल्प के साथ सभी लोगों का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सचिव सुनील बाजपेई रंजीत सिंह प्रभाकर सिंह रमाकांत कटियार शशि बाजपेई अशोक त्रिपाठी विजय तिवारी चंद्रभान कटियार महेश बाबू अरविंद यादव नरेंद्र यादव नितिन गुप्ता कलीम अहमद शफीकउर रहमान जसजीत कौर आदि लोग मौजूद रहे प्रेस वार्ता में कुलदीप यादव ने सरकार द्वारा भारत समाचार एवं भास्कर समूह पर द्वेष बस कार्रवाई कर अपने तथाकथित तोतों के द्वारा छापेमारी कराई जा रही उसकी निंदा की और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है सच कहना कोई गुनाह नहीं है लेकिन सरकार सच को दबा रही है यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अपना तोता बनाने की कोशिश में लगी है लेकिन सच की लेखनी और जुबान कभी रुकती नहीं है कभी बंद नहीं होती।
Leave a Reply