
दानिश खान
कानपुर । आज सरदार गुरमीत सिंह मेमोरियल जिला कैरम चैंपियनशिप 2023 का शुभारंभ माल रोड स्थित हेल्पलाइन (सपना पैलेस के बगल में) हुआ सरदार गुरमीत सिंह मेमोरियल जिला टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य आतिथी के रुप मे उपस्थित शहर के मशहूर वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर अभिषेक त्रिवेदी द्वारा किया गया । इसमे प्रमुख रुप से सचिव जहीर अहमद, इस टूर्नामेंट के संचालक एवं नेशनल खिलाडी सरदार सुरजीत सिंह , इमरान खान , राधामोहन द्विवेदी , शकिल अहमद आदि लोग मौजूद रहे |
टूर्नामेंट के संचालक सरदार सुरजीत सिंह ने बताया यह टूर्नामेंट 2 दिवसी है जो 14 व 15 अक्टूबर दो दिन होगा । इस चैंपियनशिप में 120 से अधिक कैरम खिलाड़ी भाग ले रहे हैं एवं इसमे जीतने वाले खिलाडी को पुरस्कार भी दिया जाएगा व स्टेट कैरम चैंपियनशिप मे भाग लेने हेतु वह खिलाड़ी बनारस भी जाएंगे।
Leave a Reply