शावेज़ आलम

कानपुर से खबर धनतेरस व दीपावली पर्व के मद्देनजर कानपुर पुलिस कमिश्नर बी पी जोगदंड व सयुंक्त पुलिस कमिश्नर आंनंद प्रकाश तिवारी के निर्देशन में सभी थाना प्रभारी आला अधिकारियों के साथ अपने अपने क्षेत्र में पैदल गस्त करके मौके पर निरीक्षण कर रहे है इसी क्रम मे शहर के फूलबाग से बिरहाना रोड ,नयागंज, किराना बाजार सराफा मार्केट कलेक्टगंज मे धनतेरस के त्योहार को लेकर पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सभी एडीसीपी, ने एसीपी व थाना प्रभारियों के साथ पैदल गस्त किया , वही सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञान सूक्ष्म प्रकाश के नेतृत्व में खुफिया विभाग के लोग बाजारों में अराजक तत्वों पर नजर रखते देखे गये,
वहीं भीड़भाड़ वाले बाजार में गश्त के दौरान एडीसीपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव तथा राहुल मिठास , बसंत लाल,अशोक कुमार सिंह,ने भीड़भाड़ वाले बाजार में सतर्कता बरतने के थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए, आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए भीड़भाड़ वाले बाजारों में अधिकारियों ने पैदल गस्त किया,गश्त के दौरान उनके साथ एसीपी कलेक्टगंज शिखर , कोतवाली अभिषेक कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर कलक्टगंज राम जनम गौतम ,फीलखाना अमित कुमार भडा़ना, व, एलआईयू श्रीपति वर्मा, संजीव दीक्षित वा इंस्पेक्टर कोतवाली के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Leave a Reply