
दानिश खान
कानपुर । आज चमनगंज नाला रोड स्थित सादिक की आवाज के प्रधान कार्यालय में सादिक की आवाज के संपादक वहीदुद्दीन ने समाजसेवियों, पत्रकारों और नेताओं को अंग वस्त्र उड़ा कर माला पहनाकर व मोमेंटो देकर सभी को सम्मानित किया और उत्साह वर्धन करके सभी का धन्यवाद अदा किया । इस सम्मान समारोह में आए हुए सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखें और सम्मान समारोह को संबोधित किया । समारोह में मुख्य अतिथि रहे जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मनोज शुक्ला जी,, जिन्होंने आए हुए सभी सम्मानित लोगों का माला पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मान किया इसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे पूर्व पार्षद मोहम्मद सारिया प्रदेश महासचिव छात्र सभा सिराज हुसैन सपा नेता हाजी जिया व पत्रकारों में उपस्थित रहे दैनिक जागरण से संजय यादव जी उद्योग नगरी टाइम्स के संपादक फैसल हयात जी वरिष्ठ पत्रकार कमलेश फाइटर विवेक पांडे सोनू,पत्रकार दानिश खान, तकमील हसन मोहम्मद तारिक, मोहम्मद शारिक, एहसास बॉबी, मुमताज़ आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply