हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । नमाज़ इशा मदरसा अल जामि अतुल इस्लामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना कानपुर में सालाना अशरफुल अंबिया कान्फ्रेंस व जश्न दस्तार-ए-फ़ज़ीलत बड़े पैमाने पर आयोजित होगा । यह इत्तेला मदरसे के प्रधानाचार्य हज़रत मौलाना मो. हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने दी है उन्होंने यह भी बताया कि यु.पी,बिहार समेत देश विभिन्न सूबों से दरजनों उलमा व शोरा 1 अप्रेल को कांफ्रेंस में शिरकत फरमाएंगे । इंशा अल्लाह बहुत जल्द कान्फ्रेंस में शिरकत फरमाने वाले उलमा-ए-किराम के नामों का एलान किया जायेगा ।लिहाज़ा तमामी अवाम अहले सुन्नत से गुज़ारिश है कि भारी तादाद में शिरकत फरमाएं |
Leave a Reply