कानपुर । जांबाजी एवं साहसिक कार्य हेतु रोहित निषाद का माल्यार्पण,बुके, मोमेंटो व नगद 5001 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया । मौका था अंजली पार्टी लाॅन मैनावती मार्ग नवाब गंज में एकलव्य जन कल्याण महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा विशेष सम्मान समारोह का इस दौरान उक्त महासभा अध्यक्ष सुखलाल निषाद ने कहाँ कि ऐसे साहसिक कार्य करने वालो का यह मंच हमेशा सम्मान करता है, और आगे करता रहेगा । उन्होंने बताया कि 26 मई 2020 को रोहित निषाद पुत्र शुकुल निषाद ने गुप्तार घाट सिविल लाइन में गंगा में डूब रहे 11 लोगों की जान बचा कर सकुशल घाट पर नहीं बल्कि दुनिया में वापस लाने का साहसिक कार्य किया था । जिसके लिए महासभा ने उसका हौसला अफ़ज़ाई कर उसे सम्मानित किया और उसके जज्बे को बारंबार सलाम करता है । इस मौके पर पूर्व महापौर प्रत्याशी अर्चना निषाद,रमेश वर्मा एकलव्य,रामनारायन निषाद,राम सजीवन,लाला ब्रज नारायण निषाद, एड0 रमेश निषाद,राजेश कश्यप,मुकेश कश्यप, संदीप निषाद,राजेश गौड़, महेंद्र निषाद,एड0 प्रमोद गौड़िया, उत्तम गौड़िया,देवी प्रसाद निषाद,श्याम कश्यप एड0 सरवन निषाद आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply