कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के नगर सचिव राजू पहलवान को उनके घर के पास आवारा जानवर साड ने घायल कर दिया। नगर सचिव राजू पहलवान सुजातगंज चंदारी निवासी ने बताया कि कानपुर शहर में आवारा जानवरों से जनता परेशान है आए दिन घटनाएं हुआ करती हैं कभी बच्चों कभी बुजुर्गों को आवारा जानवर घायल करते रहते हैं लेकिन नगर निगम इस बात को मानने को तैयार नहीं है की आवारा जानवरों को नगर निगम काबू नहीं कर पा रहा है आए दिन आवारा जानवरों से जनता कितनी परेशान है। नगर निगम के अधिकारियों को अपने कार्य में तेजी लानी चाहिए ताकि लोगों को घायल होने से बचाया जा व अप्रिय घटना होने से बचाया जा सके।
Leave a Reply