कानपुर । कोरोना महामारी को देखते हुए समाजवादी युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू द्वारा पगड़ी से मास्क बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया । आज पूरा देश कोरोना महामारी से पीड़ित हैं और इससे बचाव का एक ही तरीका है घर से निकलने से पहले मास्क अवश्य पहने,दिल्ली की तर्ज पर कानपुर में भी घर पर रखी पुरानी पगड़ी से मास्क बनाने की शुरुआत की गई है । युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया एक पगड़ी से करीब 25 मास्क तैयार किए जा रहे हैं । उनकी इस मुहिम को देखते हुए कई लोगों ने अपने घर पर रखी हुई पुरानी पगड़िया भेजी है जिससे मास्क बनवा कर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में वितरित किए जाएंगे।उन्होंने कहा यह मास्क रेलवे स्टेशन बस अड्डे हाईवे जहां पर लोग जा रहे हैं और बिना मास्क के हैं तो उनको दिए जाएंगे ताकि करोना महामारी से उनका बचाव हो सके।कंवलजीत सिंह के अनुसार उन्होंने प्रतिदिन 200 मास्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है,और दादा नगर की एक फैक्ट्री में यह मास्क बनाए जा रहे हैं।उन्होंने सिख समुदाय से अपील की जो भी इस मुहिम में हमारा साथ देना चाहता है वह अपनी पगड़ी 8317065446 नंबर पर काल कर दे सकता है । और यदि किसी को मास्क भी चाहिए वह भी संपर्क करके मुफ्त में मास्क प्राप्त कर सकता है ।
Leave a Reply