कानपुर । रोटरी क्लब ऑफ कानपुर चेंबर का इंस्टॉलेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें रोटरी वर्ष 2020-21 की नई टीम का रो सिद्धार्थ क़ाशीवार के नेतृत्व में विधिवत अधिष्ठापन हुआ । मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो दिनेश चंद्र शुक्ला थे और उनकी उपस्थिति में निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन दीपक गुप्ता ने कॉलर पहना कर कार्यभार सौंपा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने इस आपदा काल में मानव सेवा के प्रति रोटरी संस्था के संकल्प में जी-जान से जुटने का आह्वान किया । गवर्नर ने साथ ही साथ एक वृहद् प्रोजेक्ट पर भी काम करने के लिए प्रहोत्साहित किया । कार्यक्रम के शुरुआत में रो दीपक गुप्ता जिनको इस साल रोटरी का उत्कृष्ट अवार्ड भी मिला है ने अपने कार्यकाल में हुए विभिन्न प्रोजेक्ट इत्यादि की रिपोर्ट प्रस्तुत करी । नए अध्यक्ष सिद्धार्थ ने कहा की उनके कार्यकाल में क्लब ” हरित अपनाओ – धरती बचाओ ” के नारे के साथ पर्यावरण ,जल एवं प्राकृतिक संपदा के संरक्षण के लिए समाज में चेतना एवं जागरण का संदेश प्रसारित करने का कार्य करेंगे और हर माह इस नारे को समर्पित एक प्रोजेक्ट जरूर आयोजित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि हमारा क्लब इस बात का विशेष ध्यान रखेगा की हम छोटे बच्चों तक अपनी बात ज़रूर पहुँचाएँ क्योंकि वही भविष्य में पर्यावरण संरक्षण को मूर्त रूप देंगे एवं उनकी बाल बुद्धि में जल्द ही पर्यावरण सुरक्षा का महत्व स्थापित होगा। कार्यक्रम का संचालन रो मनीष त्रिपाठी ने किया और धन्यवाद प्रस्ताव रो अरविंद गुप्ता ने दिया इस अवसर पर मुख्य रूप से रो सुनील अग्रवाल, रो अनिल त्रिपाठी,रो शैलेंद्र तिवारी,रो मयूर जयसवाल इत्यादि उपस्थित थे।
Leave a Reply